Samsung Galaxy S24 सीरीज लॉन्च अपडेट: AI फीचर्स से लेकर शक्तिशाली कैमरा तक, देखें क्या नया है

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग के टीजर में भी ‘Galaxy AI’ पर सबसे ज्यादा फोकस किया गया है। न्यू गैलेक्सी S सीरीज के स्मार्टफोन में कई AI फीचर्स मिलेंगे। मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस साल का गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में फोन की लॉन्चिंग के साथ कंपनी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर फोकस रहेगा, जिसमें कई AI फीचर्स पेश किए जाएंगे।

Samsung Galaxy S24 Series: Specifications

अपकमिंग गैलेक्सी स्मार्टफोन्स के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में कई जानकारियां सामने आ गईं हैं। जिसको आप नीचे दी गई जानकारी मे देखे सकते हो.

Samsung Galaxy S24 Series: Display

गैलेक्सी S24 में कंपनी 6.2 इंच, S24 प्लस में 6.7 इंच और S24 अल्ट्रा में 6.8 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दे सकती हैं.

Samsung Galaxy S24 Series: Camera

फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी S24 अल्ट्रा में 200MP का प्रायमरी कैमरा + 12MP का अल्ट्रावाइडऔर 10MP का टेलीफोटो कैमरा मिल सकता है।जबकि, S24 और 24 प्लस में 50MP का प्रायमरी कैमरा + 12MP का अल्ट्रावाइड और 10MP काटेलीफोटो कैमरा दिया जा सकता है। सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए तीनों फोन में कंपनी 12MP का फ्रंटकैमरा दे सकती है।

Samsung Galaxy S24 Series: Processor

सैमसंग S24 और S24+ को दुनियाभर के अधिकांश मार्केट में एग्जिनॉस 2400 प्रोसेसर और कनाडा, चीन, अमेरिका जैसे चुनिंदा देशों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ ला सकती है। जबकि, गैलेक्सी S24 अल्ट्रा को सभी देशों में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आने की उम्मीद है।

Samsung Galaxy S24 Series: Battery

पावर बैकअप के लिए कंपनी 25W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ S24 में 4000mAh, S24 प्लस में 4900mAh और S24 अल्ट्रा में 5000mAh की बैटरी देगी।

Samsung Galaxy 24 Series: Expected Price

सैमसंग S24 को ₹72,990, S24 प्लस को ₹85,990 और 24 अल्ट्रा को ₹1,19,990 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Samsung Galaxy 24 Series: Launch Date

Galaxy S24 सीरीज की नई स्मार्टफोन सीरीज 17 जनवरी को लॉन्च होगी।

Buy Samsung Galaxy 24 Series: Online ( कहाँ से ख़रीदे)

बायर्स कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए या ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजॉन से परचेस कर सकते हो

Leave a comment